दावोस: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी महासचिव बनने से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बड़ा बल मिलेगा. कमलनाथ ने कहा, ''यह (प्रियंका की नियुक्ति) लंबे समय से अपेक्षित थी और करीब छह महीने से इस पर विचार चल रहा था. इससे उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य में पार्टी को बड़ा बल मिलेगा.''
कमलनाथ यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक मजबूत संदेश जाएगा और यह पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश के महत्व को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि पार्टी की चुनाव तैयारियों में सिंधिया का योगदान महत्वपूर्ण होगा और उन्हें इस बात का पक्का यकीन है कि ये युवा नेता अपनी नयी भूमिका में एक शानदार काम करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उसमें आशावाद का स्तर बहुत मजबूत है. इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश और सिंधिया को महासचिव बनाते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी.
कांग्रेस ने खेला मास्टरस्ट्रोक, जानें प्रियंका गांधी की ऑफीशियल एंट्री का यूपी में क्या असर होगा?
यह भी देखें