पटना: बीजेपी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी 'बच्ची' हैं. एक दिन पहले ही अन्य बीजेपी नेता व बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा था कि प्रियंका बहुत सुंदर हैं लेकिन उनके पास कोई अन्य प्रतिभा नहीं है.


बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, "प्रियंका अभी बच्ची हैं..अगर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती है तो उसे सोनिया गांधी को मैदान में उतारना चाहिए." कुमार ने कहा कि अब कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देख रहे हैं और पहले वे सोनिया गांधी में इंदिरा गांधी की छवि देखा करते थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को चुनावों में मोदी के खिलाफ सोनिया को उतारना चाहिए क्योंकि उनकी उम्र मोदी की उम्र के करीब है. लेकिन, प्रियंका अभी बच्ची हैं."


नितिन गडकरी ने कहा, 'दिखाए गए सपने पूरे नहीं हों तो पिटाई भी करती है जनता', तेजस्वी बोले- ठीक बा


पिछले गुरुवार झा ने कहा था, "प्रियंका गांधी बहुत सुंदर हैं लेकिन उनके पास कोई अन्य प्रतिभा नहीं है. वह राजनीति में नौसिखिया हैं. उनकी उम्र 37-38 होगी या इससे ज्यादा 44 हो सकती है. इतनी उम्र तक उन्होंने कोई राजनीतिक उपल्बधि हासिल नहीं की है. हां, वह बहुत सुंदर हैं, भगवान ने उन्हें यह दिया है. लेकिन वह इसका कितना फायदा उठा सकती हैं?"


इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के नेताओं ने प्रियंका गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए झा पर हमला बोला और उनसे माफी की मांग की.


यह भी पढ़ें-


राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 29 जनवरी को जस्टिस बोबडे छुट्टी पर

तेजस्वी को राहुल पसंद हैं, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष में एक अच्छे पीएम बनने के सभी गुण मौजूद

बोर्ड परीक्षा: इस बार छात्रों के साथ अभिभावकों से भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का जाति की राजनीति पर हमला, मन की बात में पढ़ा संत रविदास का दोहा

वीडियो देखें-