एक्सप्लोरर
Advertisement
मेगा रोड शो के जरिए प्रियंका ने किया यूपी में चुनावी अभियान का आगाज
लखनऊ हवाई अड्डे से शुरू हुए रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के रथ पर फूलों की बारिश की और सड़क पर भी पंखुड़ियां बिखेर कर उनका शाही स्वागत किया. रोड शो के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से कांग्रेस कार्यालय तक के मार्ग को होर्डिंग, पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया था.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में सोमवार को एक मेगा रोड शो के जरिए पदार्पण किया. लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करते हुए प्रियंका अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ में रोड शो के लिए निकलीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया. कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने और उसे अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आए.
लखनऊ हवाई अड्डे से शुरू हुए रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के रथ पर फूलों की बारिश की और सड़क पर भी पंखुड़ियां बिखेर कर उनका शाही स्वागत किया. प्रियंका ने दिल जीतने के अंदाज में एक बच्ची को अपनी कार पर बैठा लिया और उसे पुचकारा भी. हालांकि प्रियंका ने रोड शो के दौरान कहीं भी जनसमूह को संबोधित नहीं किया.
रोड शो के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से कांग्रेस कार्यालय तक के मार्ग को होर्डिंग, पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया था. कुछ होर्डिंग-बैनर में प्रियंका को मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया था.
प्रियंका और राहुल के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका सेना भी बनायी. सेना में शामिल कार्यकर्ता गुलाबी टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आये. टी-शर्ट पर प्रियंका की तस्वीर भी बनी थी.
तकरीबन 15 किलोमीटर का यह सफर लगभग साढे 5 घंटों में पूरा हुआ. शाम तकरीबन छह बजे कांग्रेस राज्य मुख्यालय पहुंची प्रियंका और राहुल के अभिवादन के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. उत्साहित कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ के मद्देनजर पार्टी मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर प्रवेश करने की कोशिशों के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी. हालांकि इससे किसी को चोट नहीं आई.
इससे पहले रोड शो के दौरान राहुल प्रियंका और अन्य नेताओं ने हजरतगंज में महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
देश की सियासत की दिशा तय करते रहे इस सूबे में प्रियंका को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के बाद भाजपा के गढ़ के रूप में उभरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर एक मुश्किल जिम्मेदारी दी गयी है.
प्रियंका और ज्योतिरादित्य उत्तर प्रदेश के अपने चार दिन के इस दौरे के दौरान अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं से विस्तार से चर्चा करेंगे.
रायबरेली और अमेठी के दायरे से निकलकर पहली बार प्रत्यक्ष रूप से बड़े फलक पर काम करने जा रही प्रियंका के सामने चुनौतियां भी बहुत बड़ी हैं. उन्हें उस पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है और जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion