नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस महासचिव के पद पर नियुक्त हुईं प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 फरवरी को रोड शो कर सकती हैं. बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को भी राहुल ने महासचिवों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रियंका मौजूद रहेंगी. 9 फरवरी को प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भी प्रियंका मौजूद रह सकती हैं.


प्रियंका को मिला राहुल गांधी के बगल वाला कमरा

बता दें कि 20 सालों से मां-भाई के लिए प्रचार करती रही प्रियंका का नाम अब कांग्रेस महासचिव के तौर पर भी दर्ज हो गया है. आज प्रियंका गांधी के नाम की तख्ती कांग्रेस मुख्यालय में टंग गई और इसी के साथ कांग्रेस के इतिहास में पहली बार गांधी परिवार के भाई-बहन की जोड़ी का वक्त शुरू हो गया. बहन प्रियंका को राहुल गांधी ने अपना बगल वाला कमरा दिया है. प्रियंका आज शाम भाई राहुल गांधी के घर दो दिन में दूसरी बार बैठक में भी शामिल हुईं.

सफलता मिलने पर प्रियंका को दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी- राहुल

अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा है कि पार्टी की महासचिव होने के नाते प्रियंका गांधी की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर ही है. अभी उन्हें एक जिम्मेदारी मिली है और सफलता मिलने पर दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-
AAP को अलका लांबा का जवाब, बोलीं- ‘पार्टी छोड़ने के लिए मुझे कारण खोजने की जरूरत नहीं’
जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए करेंगे काम, पहले बीजेपी-कांग्रेस को मिल चुका है PK का साथ

CBI Vs ममता: SC का आदेश- राजीव कुमार से शिलांग में हो पूछताछ, गिरफ्तार नहीं करेगी एजेंसी
रोहित शर्मा, चहल को कर रहे थे ट्रोल, लेकिन 'गुगली' के आगे खुद हुए बोल्ड

प्रियंका गांधी को कांग्रेस दफ्तर में राहुल के बगल वाला कमरा मिला, आजाद और वोरा को शेयर करना होगा ऑफिस