मेरठ और मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका गांधी बोलीं- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे
CAA: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां जहां अन्याय हुआ है वहां हम खड़े होंगे. हम जो भी हो सकेगी वो मदद करेंगे.
![मेरठ और मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका गांधी बोलीं- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे Priyanka Gandhi meets family of a victim who was allegedly killed in violence during protests against CAA in Meerut Muzaffarnagar मेरठ और मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका गांधी बोलीं- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04183828/Priyanka-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर/मेरठ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा कि अन्याय के खिलाफ तथा लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी लड़ेगी.
प्रियंका सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रही हैं. वह आज पहले मुजफ्फरनगर पहुंची जहां उन्होंने मौलाना असद रजा हुसैनी से मुलाकात की जिनकी पुलिस ने हाल में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की थी.
मौलाना हुसैनी से मिलने बाद उन्होंने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है. रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ की और बहुत सारे समान ले गयी. प्रियंका ने इस लड़की का जिक्र करते हुए कहा, ''उसकी शादी होने वाली थी. पुलिस ने इसके घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया . लड़की के सिर पर चोट लगी है.''
उन्होंने कहा, ''जहां जहां अन्याय हुआ है वहां हम खड़े होंगे. हम जो भी हो सकेगी वो मदद करेंगे.'' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है. हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह से लोगों को बेवजह मारा-पीटा है. ''
उन्होंने कहा, ''अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है. पुलिस का काम न्याय दिलाने है. लेकिन यहां तो उलटा हुआ है.' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिनके साथ गलत हुआ है, अन्याय हुआ, उनके लिए कांग्रेस लड़ेगी.''
CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए पूर्व IPS दारापुरी और सदफ जफर को जमानत मिली
प्रियंका मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ के परतापुर स्थित साईं कॉलोनी में पहुंची जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. कांग्रेस महासचिव से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. प्रियंका ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वो हमेशा उनके साथ खड़ी हैं. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया.
वहीं प्रियंका गांधी के साथ आए सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा, “प्रशासन का रवैया ठीक नही है. हमें बार-बार मिलने से रोका जा रहा है.” कांग्रेस महासचिव से मुलाकात करने वालों में शामिल मोहम्मद सलाउद्दीन ने प्रियंका गांधी से न्याय दिलाने का अनुरोध किया. वहीं, एक पीड़ित युवक ने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने इंसाफ दिलाने की बात कही और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. युवक ने बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया है.
सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में मेरठ में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी. गत 24 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका को 'संवेदनशील स्थिति' का हवाला देते हुए मेरठ जाने से रोक दिया था. प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी.
कोटा मामले पर सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाया आईना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)