प्रियंका गांधी ने दिया फोन नंबर, कहा- कोई दिक्कत हो तो सीधे कॉल करें कार्यकर्ता
प्रियंका ने कहा कि कार्यकर्ता गुटबाजी से बिल्कुल दूर रहें और भाजपा की खराब नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करें. कार्यकर्ता काम करें और कोई समस्या हो तो लिखित में शिकायत करें. प्रियंका ने एक फोन नम्बर भी दिया है. जिस पर कार्यकर्ता कोई दिक्कत होने पर फोन कर सकते हैं.
लखनऊ: कांग्रेस संगठन के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिये लगातार बैठकें कर रहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के मन की बात जानने की कोशिश की. उन्होंने उनसे गुटबाजी छोड़ कर सत्तारूढ़ भाजपा की खराब नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने का बुधवार को आह्वान किया.
पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने अपने जिम्मे वाले लोकसभा क्षेत्रों की बैठकों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं के मन की बात जानने की कोशिश की और कहा कि वह जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
प्रियंका से मुलाकात करने के लिए अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह ने बताया कि प्रियंका ने एक-एक कर कार्यकर्ताओं से जानना चाहा कि कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि प्रियंका ने कहा कि कार्यकर्ता गुटबाजी से बिल्कुल दूर रहें और भाजपा की खराब नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करें. कार्यकर्ता काम करें और कोई समस्या हो तो लिखित में शिकायत करें. प्रियंका ने एक फोन नम्बर भी दिया है. जिस पर कार्यकर्ता कोई दिक्कत होने पर फोन कर सकते हैं.
यूपी में कांग्रेस और महान दल के बीच हुआ गठबंधन, प्रियंका ने कही ये बड़ी बात
प्रियंका ने कहा कि इन बैठकों में जो कार्यकर्ता उनसे मुलाकात नहीं कर पाये हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और वह जिलों के कार्यक्रमों के दौरान घर-घर जाकर उनसे मिलेंगी.
इससे पहले, प्रियंका ने अपने भाई पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी की भी समीक्षा की. प्रियंका ने मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे अमेठी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
प्रियंका से मुलाकात करने वालों में शामिल यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक सिंह ने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलें. 'अब मैं आयी हूं ना. मैं सबको एक साथ देखना चाहती हूं. सभी लोग 2019 के लिये तैयार रहिये.'
उन्होंने कहा कि प्रियंका से जब कहा गया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग अमेठी के गांव-गांव जाकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा 'मैं हूं ना, आप लोग तटस्थ रहिये, अब कोई गुमराह नहीं कर पायेगा. अब मैं देखूंगी.'
इस बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संगठन की नब्ज टटोलने की कोशिश की. सिंधिया से मुलाकात करने वाले आगरा के अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने वर्ष 2014 की पराजय के कारणों, संगठन में सुधार के उपायों और आगामी चुनाव के प्रत्याशियों की योग्यता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की.