अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में उत्तर प्रदेश में अराजकता फैली है. पुलिस आम जनता के साथ मार-पीट कर रही है, पुलिस की स्थिति बहुत खराब है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अचानक अमेठी के थाना शिवरतनगंज के गांव भिखारीपुर पन्हौना पहुंचीं. वहां उन्होंने पुलिस हिरासत में मृत राम अवतार चौधरी के परिजनों से मुलाकात की.
प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के पहले रायबरेली के दौरे पर थीं और वहां के दिवंगत विधायक अखिलेश सिंह के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. अखिलेश सिंह पांच बार रायबरेली की सदर सीट से विधायक रहे थे. प्रियंका रायबरेली का भ्रमण करने के बाद सीधे अमेठी जिले के भिखारीपुर गांव थाना शिवरतन गंज पहुंच गईं. वहां पर उन्होंने मृतक राम अवतार चौधरी के पिता राम अभिलाख, माता राम पति सहित परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
प्रियंका गांधी को अपने बीच पाकर पीड़ित परिवार की महिलाएं उनके गले लगकर रोने लगी. प्रियंका ने इस मामले में दर्ज FIR पर सवाल उठाये. पार्टी के नेता और प्रदेश में नेता सदन अजय कुमार लल्लू ने इस मौके पर अधिकारीयों से कहा की अगर इस मामले में दोषियों पर सही कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसी चौकी का घेराव करेंगे. वहीं परिवार से मिलने के बाद प्रियंका ने कहा, ''इस प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता फैली हुई है. पुलिस जनता के साथ मारपीट कर रही है. कहीं दूसरी तरह की घटनाओं में जनता पुलिस को पीट रही है, ये स्थिति बहुत खराब हो गई है.''
उन्होंने कहा कि पुलिस ने चार दिन बाद मृतक के बारे में पिता को बताया, पुलिस ने 302 धारा भी नहीं लगाई. बुजुर्ग मां-बाप हैं, छोटे छोटे बच्चे हैं, अब इनका क्या होगा, ये बहुत गरीब हैं, परिवार अकेला हो गया, जिस अधिकारी ने ऐसा किया है, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
बता दें कि 25 अगस्त को पुलिस हिरासत में आरोपी रामअवतार चौधरी की अमेठी जिले की इंहौना चौकी में मौत हो गई थी. इस मामले में अमेठी की पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने चौकी प्रभारी इंहौना और थाना अध्यक्ष शिवरतन गंज को निलंबित करते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करा दिया है.