रायबरेली, अमेठी: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी इन दिनों लगातार अमेठी और रायबरेली का दौरा कर रही हैं. वे छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं और गांवों में जाकर प्रचार कर रही हैं. लोग भी उनके इसी अंदाज के कायल हैं.

रायबरेली में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी सपेरों से मिलीं. उन्होंने सापों को अपने हाथ में उठा लिया. ये देख कर आस पास खड़े लोग भी हैरान हो गए. इस पर प्रियंका ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये (सांप) कुछ नहीं करेगा.

चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरूवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सपेरों की बस्ती में पहुंची और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया.

प्रियंका चुनाव प्रचार के लिये बेलावेला गांव जा रही थीं तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गई और उनसे काफी देर तक बातचीत की. उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला.



गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं. जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि 'कुछ नही होगा सब ठीक है.'

बाद में प्रियंका ने गांव वालों से कहा कि मेरी मां आपकी उम्मीदवार हैं, आपने पहले भी उनको जिताया, उन्होंने विकास के कार्य करके दिखाए. आपके क्षेत्र में ऐसा उम्मीदवार हो जो आपकी समस्याओं को समझे, उनको सुलझाने की कोशिश करे. जहां तक भाजपा के उम्मीदवार हैं, उनको भी आप अच्छी तरह से जानते हो, मैं भी अच्छी तरह से जानती हूं. उनके लिए जनता की कोई अहमियत नहीं है. उनके लिए राजनीति सौदेबाजी है.

भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि चुनाव बाद उनका न तो एमएलसी पद बचेगा और न ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद. रायबरेली में सोनिया गांधी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है जो हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुये हैं . रायबरेली में गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नही उतारा है. यहां पांचवें चरण में छह मई को मतदान है.