नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज गाजियाबाद में भाषण देते हुए कहा कि जो लोकतंत्र को नष्ट करने वाले हैं वो चाहते हैं कि सारी सत्ता उनके हाथों में हो आपके हाथों में नहीं. जहां किसान, जवान प्रताड़ित है, वहां लोकतंत्र नहीं है.


उन्होंने पीएम मोदी के बार-बार नेहरू-गांधी परिवार पर किए जा रहे हमलों को लेकर कहा कि वो पांच सालों की एक उपलब्धि तक नहीं गिना सकते लेकिन उन्हें मेरे परिवार को लेकर सनक है. बारा-बार कहते हैं कि नेहरू ने ये किया, इंदिरा ने ये किया, मोदी जी आप बताओ, आपने क्या किया?


प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सरकार भूल गई है कि सत्ता देने वाले आप हैं. आपने भूलने दिया है. कहते हैं कि बहुत सक्षम हैं लेकिन अगर आप अपनी जनता की आवाज नहीं सुन सकते ये सबसे बड़ी दुर्बलता है. वाराणसी में लोगों ने कहा कि आते हैं लेकिन भाषण दे कर चले जाते हैं. मैं भी उनके प्रचार के कारण प्रभावित थी. मुझे बहुत ताज्जुब हुआ.


मोदी जी जापान में लोगों से गले लगे, अमेरिका गए, वहां गले मिले, पाकिस्तान में बिरयानी खाई. लेकिन क्या आपने उन्हें गरीब परिवार से गले लगते देखा है?
हम किसानों की कर्ज माफी की बात करते हैं, तो कहते हैं कि पैसा कहां ये आएगा? जबकि खुद उद्योगपतियों का 3 लाख हजार करोड़ रुपये माफ कर देते हैं.


प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि राष्ट्रवादी हैं. ऐसा है तो शहीदों का अपमान नहीं करना चहिए. चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान. चाहे वो आपके विपक्षी दल के नेता के पिता हों. घोषणापत्र पढ़िए, सीरियस हो जाइए!


खास बात ये है कि प्रियंका गांधी के भाषण के बाद एक कार्यकर्ता ने कहा कि प्रियंका जी राहुल प्रधानमंत्री बनें आप मुख्यमंत्री बनें, हम यही चाहते हैं.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, आडवाणी का जिक्र कर दिया विवादित बयान

Loksabha Election 2019: बीजेपी 8 अप्रैल को जारी करेगी अपना घोषणापत्र

PM Modi On ABP: पीएम मोदी के इंटरव्यू की Full Transcript, पढ़ें शब्दशः

PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'