कल रायबरेली के दौरे पर जाएंगी प्रियंका गांधी, आंदोलन कर रहे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारियों से मिलेंगी
कांग्रेस महासचिव पहले लालूपुर चौहान गांव में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के आवास पर जाकर पूर्व पार्टी विधायक और अदिति के पिता अखिलेश सिंह के निधन पर शोक प्रकट करेंगी. सूत्रों ने बताया कि प्रियंका लालगंज स्थित माडर्न कोच फैक्टरी जाएंगी, जहां आंदोलनकारी कर्मचारियों से मुलाकात करेंगी.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी मां और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर मंगलवार को पहुंच रही हैं. प्रियंका निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका मंगलवार की सुबह अपनी मां सोनिया के निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेंगी. वह पहले लालूपुर चौहान गांव में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के आवास पर जाकर पूर्व पार्टी विधायक और अदिति के पिता अखिलेश सिंह के निधन पर शोक प्रकट करेंगी.
रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का पिछले सप्ताह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. सूत्रों ने बताया कि प्रियंका लालगंज स्थित माडर्न कोच फैक्टरी जाएंगी, जहां आंदोलनकारी कर्मचारियों से मुलाकात करेंगी. बता दें कि रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने भी पिछले महीने लोकसभा में रायबरेली में रेलवे के कारखाने के निजीकरण पर सवाल उठाए थे.
रेलवे ने बे-टिकट यात्रियों पर जुर्माने से तीन साल में कमाए 1377 करोड़ रुपये
यह भी देखें