लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में अपने लिए घर ढूंढ लिया है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के बंगले का उपयोग अपने आवास के तौर पर करेंगी. कौल दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी थीं और प्रसिद्ध वनस्पति वैज्ञानिक प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल की पत्नी थीं. गोखले मार्ग पर स्थित यह बंगला सालों से बंद पड़ा है. अब इसे प्रियंका गांधी के लिए तैयार किया जा रहा है. यह बंगला सरकारी कॉलोनी से घिरा हुआ है. उनके लखनऊ में घर तलाशने से यह बात स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश में अब ज्यादा वक्त बिताएंगी.


पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी समय में प्रियंका गांधी लखनऊ में हर महीने कम से कम एक सप्ताह जरूर रहेंगी. दो अक्टूबर को लखनऊ में पदयात्रा के लिए शामिल होने के लिए आईं प्रियंका ने इस बंगले का दौरा किया था और वहां कुछ वक्त भी बिताया था.


हालांकि बंगले को अभी तक एसपीजी ने मंजूरी नहीं दी है. घर के सभी सुरक्षा मानदंडों पर खरे उतरने के बाद ही एसपीजी मंजूरी देगा. वहीं सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने के लिए चारदीवारी की ऊंचाई और बढ़ानी होगी. इस साल की शुरुआत में जब प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी व कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया था, तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी बहन को यह जिम्मेदारी दीर्घकालिक योजना के मद्देनजर दी गई है.


पाकिस्तान: परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा- हम कश्मीरी लोगों के साथ खड़े हैं


हरियाणा चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने पार्टी छोड़ी