अलीगढ़: प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार सम्भाल लिया है. आपको बता दें कि जमीरद्दीन शाह के रिटायर होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रोफेसर मंसूर को यूनिवर्सिटी के विजिटर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गत चार मई को एएमयू का कुलपति नियुक्त किया था.


मंसूर ने 1978 में JNU से किया था MBBS


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रह चुके 57 साल के मंसूर ने साल 1978 में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज से एमबीबीएस किया था जबकि साल 1982 में उन्होंने एमएस की उपाधि हासिल की थी.


मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में टीचर


तारिक मंसूर ने साल 1983 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में बतौर शिक्षक सेवा देना शुरू किया था. उन्हें साल 2013 में कॉलेज का प्रधानाचार्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया था.


इसके साथ ही प्रोफेसर तारिक मंसूर संघ लोक सेवा आयोग के सलाहकार भी रहे और मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया से भी जुड़े रहे.