रांची: देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कई जगह नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें महिला और पुरुष लगातार दिन-रात विरोध कर रहे हैं. ठीक उसी तरह झारखंड की राजधानी रांची में भी मुस्लिम समुदाय की महिलाएं लगातार पिछले 24 घंटों से हज हाउस के सामने बैठकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं.
24 घंटों से लगातार जारी है धरना
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक ये कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम धरने से नहीं उठेंगे. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर यहां भी महिलाएं दिन-रात ठंड में बैठकर प्रोटेस्ट कर रही हैं. वहीं झारखंड की नई नवेली सरकार में हिस्सा बनने वाली आरजेडी ने भी रांची में राजभवन के सामने सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि ये कानून वापस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह का काला कानून हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की एकता को तोड़ने वाला है. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि इस तरह का कानून वापस लेकर देश में शांति बहाल की जाए.
पहले भी हो चुका है प्रदर्शन
झारखंड में इससे पहले भी सीएए और एनआरसी को लेकर प्रोटेस्ट हो चुके हैं. शनिवार को रांची के डोरंडा मैदान में तकरीबन 70 हजार महिला और पुरुषों ने प्रोटेस्ट किया. वहीं रविवार को भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसी मैदान में प्रोटेस्ट किया. जिसमें जेएनयू के छात्र उमर खालिद समेत अन्य कई चेहरे शामिल हुए थे.
बात अगर झारखंड की करें तो आरजेडी यहां कांग्रेस और जेएमएम के साथ सरकार में है.कांग्रेस ने इससे पहले कहा है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां कानून पूरी तरह से लागू होने पर रेज्योलुशन लाकर रोक लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है