अटल बिहारी वाजपेयी के नाम वाली योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश बजट में प्रावधान
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से विधानसभा में गुरुवार को पेश बजट में अटल नवीकरण एवं शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत) के लिए 2,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित योजनाओं के लिए विशेष प्रावधान किये हैं.
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से विधानसभा में गुरुवार को पेश बजट में अटल नवीकरण एवं शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत) के लिए 2,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में 'अटल सुशासन पीठ' की स्थापना के लिए दो करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.
कानपुर स्थित डीएवी कालेज में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
अग्रवाल ने अपने बजट भाषण का समापन करते हुए अटल के विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा, 'अपने कालजयी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार-कंधे से कंधा लगाकर, कदम से कदम मिलाकर, हमें अपनी जीवन यात्रा को ध्येय सिद्धि के शिखर तक ले जाना है, का अनुसरण कर रहे हैं.'