नई दिल्ली: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है. देश के लोग ये मांग कर रहे हैं कि आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. देश के अलग-अलग हिस्सों से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तस्वीरे सामने आईं. इस बीच बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को जड़ से मिटाने के लिए जल्दी कार्रवाई हो और इस बार तब तक कार्रवाई ना रोका जाए जब तक एक भी आतंकवादी जीवित हो.
चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा, ''आप के कुशल नेतृत्व में देश पिछले पांच वर्ष में तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है. भारत की कीर्ति चारों दिशाओं में फैली है. भारत की विश्व में बढ़ती प्रसिद्धि से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान विचलित हो रहा है. इसी पीड़ा से ग्रस्त पाकिस्तान कायर्तापूर्वक व्यवहार करता आया है लेकिन इस बार की घटना ने देशवासियों को और खासतौर पर नौजवानों को अत्यंत आक्रोशित व बेकाबू कर दिया है.''
लोकसभा सांसद ने आगे लिखा कि इस हादसे से पार्टी कार्यकर्ताओं में आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के प्रति काफि आक्रोश है. पार्टी कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के साथ सभी देशवासियों की इच्छा है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को जड़ से मिटाने हेतु शीघ्र कार्रवाई हो. चिराग पासवान ने कहा, ''इस बार तब तक कार्रवाई को ना रोका जाए जब तक की एक भी आतंकवादी जीवित हो.''
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पुलवामा हमले के बाद अब तक हुए दूसरे मुठभेड़ में एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस हमले के मास्टरमाइंड कामरान और रशीद अहमद गाज़ी को ढ़ेर कर दिया है.
यह भी देखें