नई दिल्ली: बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि पूरी दुनिया ने पुलवामा अटैक की निंदा की लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दुख तक व्यवक्त नहीं किया. यह शांति के लिए इमरान खान के ढोंग को दर्शाता है.
पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ''पूरी दुनिया ने #PulwamaAttack की निंदा की. मारे गए शहीदों के लिए शोक जताया. पर दुर्भाग्यपूर्ण है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुःख तक नहीं व्यक्त किया. यह शांति के लिए उनके ढोंग को दर्शाता है. इमरान को शर्म आनी चाहिए. भारत सरकार पाक के खिलाफ कठोर कदम उठाए.''
इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा. ये देश रुकने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने आज कहा, ''इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं. इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है. हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर और उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है. देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे ताकि आतंक को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज हो सके.''
यह भी देखें