पुलवामा हमला: राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा- शहीदों के घर वालों से करें मुलाकात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पुलवामा में शहीद हुए अमित कोरी के परिजनों से मिलने बुधवार को शामली पहुंचे थे. इस दौरान वे आदर्श मंडी थाना इलाके में रघुनाथ मंदिर पर शहीद अमित के सम्मान में जारी श्रद्धांजलि सभा में शरीक हुए. करीब 15 मिनट पीड़ित परिवार के साथ रहने के बाद वे दूसरे शहीद प्रदीप कुमार के परिवार से मिलने चले गए.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वो पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों के घर जाएं. राहुल, प्रियंका बुधवार को पश्चिमी यूपी के दो शहीदों के घर गए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को चार शहीदों के घर जाएंगे. प्रियंका भी पूर्वी यूपी के अपने दौरे पर शहीदों के परिवार वालों से मिलेंगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पुलवामा में शहीद हुए अमित कोरी के परिजनों से मिलने बुधवार को शामली पहुंचे थे. इस दौरान वे आदर्श मंडी थाना इलाके में रघुनाथ मंदिर पर शहीद अमित के सम्मान में जारी श्रद्धांजलि सभा में शरीक हुए. करीब 15 मिनट पीड़ित परिवार के साथ रहने के बाद वे दूसरे शहीद प्रदीप कुमार के परिवार से मिलने चले गए.
राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर भी थे. राहुल और बाकी नेताओं ने शहीद अमित के परिवार को हिम्मत बंधाई और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं.
रास्ते में राहुल गांधी और उनका काफिला कैराना में रुका जहां शिव शक्ति ढाबे पर उन्होंने चाय पी. इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग आतुर नजर आए. उन्होंने भी जनता को निराश नहीं किया. उन्होंने लोगों से बात कर समस्याएं भी जानीं.
ढाबे पर राहुल और बाकी नेताओं का वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. साढ़े पांच मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने किस तरह वहां बैठी महिलाओं के साथ बातचीत की.