पुलवामा अटैक: पूरा देश आक्रोश से भरा है, शहीद जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा- रामविलास पासवान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएम काफिले पर आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया. इसमें 40 जवान शहीद हो गए.
नई दिल्ली: एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस आतंकी हमले से सरकार चिंतित ही नहीं, आक्रोशित भी है. पासवान ने कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. हमारे शहीद जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएम काफिले पर आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया. इसमें 40 जवान शहीद हो गए.
रामविलास पासवान ने ट्वीट किया, ''इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए मैंने कहा है कि सरकार चिंतित ही नहीं, आक्रोशित भी है. नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है कि जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश से भरा हुआ है और इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. हमारे शहीद जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा.''
इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए मैंने कहा है कि सरकार चिंतित ही नहीं, आक्रोशित भी है। @narendramodi जी ने भी कहा है कि जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश से भरा हुआ है और इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। हमारे शहीद जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। (2/2) #पुलवामा
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) February 15, 2019
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ''#Pulwama में #CRPF के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद सभी जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि. हमले में घायल सभी जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश सीआरपीएफ़ जवानों के साथ है. इसका जवाब सेना जल्द देगी. जय हिंद जय भारत.''
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. नीतीश ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों पर जो कायराना हमला हुआ है वो निंदनीय है और हम इसकी भर्त्सना करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश एकजुट है और मुझे विश्वास है कि इसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा. शहीदों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. उनकी शहादत नाकाम नहीं होगी, देश इसका उत्तर देगा.
यह भी देखें