गोरखपुरः पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम और गुस्‍से में है. शहीदों का पार्थिव शरीर भी अंतिम संस्‍कार के लिए उनके गांव में पहुंचा. पूरे देश के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर के लोगों ने भी शहीदों को नमन करते हुए शांति और श्रद्धांजलि जुलूस निकाला. शहर के मुख्‍य मार्गों पर शहीदों को नमन करते उद्घोष और पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. व्‍यापारियों ने भी शहीदों के सम्‍मान में अपनी दुकानें बंद रखीं. विभिन्‍न संगठनों समेत हिन्‍दू-मुस्लिम समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्‍चों ने भी सड़क पर जुलूस निकालकर शहीदों को नमन किया.


पुलवामा में हुए आतंकी हमले से हर वर्ग के लोग आहत हैं. इस आतंकी हमले ने धर्म-जाति और ऊंच-नीच की दीवार को तोड़ दिया है. सभी वर्ग के लोग पाकिस्‍तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गुस्‍से में हैं. शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों में भी सीएम सिटी में आक्रोश देखने को मिला. चिलमापुर के रहबते मिल्‍लत की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मुस्लिम समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्‍चों ने भी सड़क पर उतरकर पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. हिन्‍दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार और सेना से पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


वहीं विभिन्‍न व्‍यापारिक संगठनों ने भी शनिवार को शहीदों के अंतिम संस्‍कार के दिन बंदी को सफल बनाया. व्‍यापारियों ने अपनी दुकानें शहीदों के सम्‍मान में बंद रखीं. इतना ही नहीं दुकान का शटर बंद करके दुकान के सामने ही शहीदों की फोटो पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया. शहर के गोलघर, घंटाघर, पाण्‍डेयहाता, रेतीरोड, उर्दू बाजार, शाहमारुफ, नखास रोड, कोतवाली, अलीनगर, भालोटिया मार्केट की दुकानें बंद रही. स्‍वर्ण और दवा व्‍यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर शहीदों को सम्‍मान दिया.


इसके पूर्व विभिन्‍न सामाजिक, राजनीतिक और छात्र संगठनों ने शुक्रवार की देर शाम शहीदों के सम्‍मान में कैंडिल जलाकर उन्‍हें नमन किया. इस दौरान जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे. पाकिस्‍तान और आतंकी हमले को लेकर लोगों के भीतर जबरदस्‍त गुस्‍सा भी है. वहीं हर वर्ग और समाज के लोग स्‍वेच्‍छा से सड़क पर उतरकर शहीदों के सम्‍मान में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आगे आए. सभी का एक सुर में यही कहना है कि पाकिस्‍तान को इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए.