देवरियाः पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने पर आज पूरे देश में खुशी की लहर है. शहीदों के गांव में भी आज जवानों के जय-जयकार के नारे लग रहे हैं. देवरिया के शहीद सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य के गांव और परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. शहीद के पिता और पत्‍नी का कहना है कि वे खुश हैं. लेकिन, आतंक फैलाने वालों का जड़ से खात्‍मा कर देना चाहिए.


भारत की ओर से एयरफोर्स के मिराज विमानों से मंगलवार को तड़के पाक अधिकृत कश्‍मीर पर हमला कर सैकड़ों आतंकियों का सफाया कर दिया गया. पाकिस्‍तान में भारत के हमले से दहशत का माहौल है. तो वहीं भारत में पटाखे छोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग खुशियां मना रहे हैं.


गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की नौ लोकसभा सीटों पर रहा है बीजेपी का दबदबा, पर इस बार बदल सकता है समीकरण


देवरिया के भटनी के छपिया जयदेव गांव में भी लोग इस कार्रवाई से काफी खुश है. शहीद के पिता रामायण मौर्य और भाई अशोक मौर्य का कहना है कि भारत ने जो कार्रवाई की है, उससे वे लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि आतंक फैलाने वाले देश के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होने से देश में भी खुशी का माहौल है.


वहीं शहीद की पत्‍नी विजयलक्ष्‍मी मौर्य ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जो कार्रवाई की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. उनका कहना है कि सरकार को यहीं पर चुप नहीं रहना चाहिए. पाकिस्‍तान और आतंक फैलाने वालों को और करारा जवाब देने की जरूरत है.


यूपी: आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर देवबंदी उलेमा ने जताई खुशी, कहा- सरकार ने देर से ही सही पर अच्छा कदम उठाया


उन्होंने कहा कि भारत को और भी बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए और आतंक और आतंकियों का जड़ से खात्‍मा कर देना चाहिए. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और देश की सेना को इस हमले के लिए धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उन्‍होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. सेना का मनोबल भी बढ़ा है और यही शहीदों को सच्‍ची श्रद्धांजलि है.


14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसे लेकर पूरे देश में शोक के साथ गुस्‍सा भी था. सोशल मीडिया और सड़क पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए लोग पूरे देश में बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं वे आश्‍वस्‍त भी थे कि भारत इसका करारा जवाब देगा. भारत सरकार की इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है.


तारीफ के साथ मायावती ने उठाए सवाल, कहा- सेना को पहले से फ्री हैंड मिलता तो नहीं होते पठानकोट, उरी जैसे हमले