लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. मुलायम ने बयान जारी कर कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना में 42 सैनिकों का शहीद होना एक हृदयविदारक घटना है, जिसने पूरे देश को हिला दिया है. इन शहीदों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गवाए हैं. सारा देश उनका आभारी है और उनकी शहादत पर गर्व करता है. सारे देश की सहानुभूति शहीदों के परिवारों के साथ है."

उन्होंने आगे लिखा, "मेरा यह व्यक्तिगत मानना है कि 42 शहीद ज्यादातर गरीब किसानों के परिवारों से आए होंगे और कई परिवारों में ये एकमात्र रोटी कमाने वाले होंगे. इसलिए उन परिवारों के साथ सरकारों की संवेदनाएं अधिक होनी चाहिए."

सेना को सुझाव देते हुए उन्होंने आगे कहा, "सेना को अपनी तरह से उचित समय पर सावधानी से इस घटना को हल करने की छूट होनी चाहिए. साथ-साथ मेरा यह भी मानना है कि सरकारें सुनिश्चित करें कि देश के बाकी राज्यों में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारा कायम रहे. इससे सेना को बल मिलता है और आतंकवादियों के हौसले पस्त होते हैं. अपनी और समाजवादी पार्टी की ओर से समस्त शहीद परिवारों को शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."