पुलवामा आतंकी हमला: नकवी ने कहा- गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, वेट एंड वॉच
नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है. ये शैतानी हरकत जो पुलवामा में हुई है वह अक्षम है. एक भी गुनहगार और रक्षक नहीं बचेगा.
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुई घटना क्षमा योग्य नहीं है. देश में आतंकी, अलगाववादी और शैतानी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा. नकवी रविवार को लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मोदी सरकार देश की सुरक्षा और स्वाभिमान से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी. पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. ये गलती उन पर बहुत भारी पड़ेगी."
नकवी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, "मोदी जी की सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है. ये शैतानी हरकत जो पुलवामा में हुई है वह अक्षम है. एक भी गुनहगार और रक्षक नहीं बचेगा, वहीं आतंकवाद के प्रायोजक पर भी सरकार की नजर है, वेट एंड वॉच."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोगों में कम्पटीशन चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू का बयान देख लीजिए. नकवी ने कहा कि इस मौके पर कांग्रेस नेताओं को संयमित होकर बयान देना चाहिए."
नकवी ने कहा, "भारत के मन की बात-मोदी के साथ' अभियान के तहत लोगों से मोदी सरकार से उनकी अपेक्षाएं पूछी जा रही हैं. कोई भी व्यक्ति सुझाव पेटी में पत्र डालकर सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकता है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में टीम इसका अध्ययन करेगी और संकल्प-पत्र कमेटी को भेज देगी.कमेटी इस पर निर्णय लेकर जनता के मुद्दों को 2019 के संकल्प पत्र में जगह देगी."
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब कोई पार्टी अपने पांच साल के कार्यों का लेखाजोखा लेकर जनता की बीच जा रही है.