विपक्षी दलों के सवालों पर नीतीश कुमार बोले- EVM पर सवाल बोगस, हारने वाले दल यही कहते हैं
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. ऐसे में विपक्षी दलों के नेता स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर एक बार फिर कोहराम मचा हुआ है. विपक्षी दल इसकी विश्वसनीयता को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम का बचाव करते हुए कहा है कि ईवीएम पर सभी सवाल फर्ज़ी (बोगस) हैं.
नीतीश कुमार ने कहा, “ईवीएम पर सारे सवाल फर्ज़ी (बोगस) हैं. इवीएम के आने से ही चुनावों में पारदर्शिता आई है. इसकी तकनीक पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं और चुनाव आयोग से उनके जवाब भी मिले हैं. जो दल हारने लगते हैं वो कहते ही हैं कि चुनाव में खामी है. ये नई बात नहीं है.”
ये भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिर में हुआ रोजा इफ्तार और पढ़ी गई नमाज, महंत बोले- गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. ऐसे में विपक्षी दलों के नेता स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले एक-दो दिनों में कई नेताओं स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करते हुए इसकी शिकायत की है. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करने की भी अपील की है. विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाज़ीपुर, चंदौली कन्नौज और हाजीपुर जैसी जगहों पर ईवीएम रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा किया.
शिकायत करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी, आरजेडी नेता राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता शामिल हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने इन नेताओं की शिकायत को खारिज करते हुए कहा, ''गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी में ईवीएम को लेकर जो आरोप लगाए गए वो सही नहीं हैं. जिन ईवीएम का मतदान में इस्तेमाल हुआ है वो पूरी तरह सुरक्षित हैं.''
ये भी पढ़ें:
कभी ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान से टकरा गए थे विवेक ओबेरॉय, दिलचस्प है दोनों के रिश्ते की कहानी
सावधान! LED लाइट्स से डैमेज हो सकती हैं आंखें, रिसर्च में किया गया दावा
Exit Poll के बाद ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया कीर्तिमान