पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सुशील मोदी को निशाने पर लिया हुआ है. आज एक बार फिर उन्होंने मांग की कि सुशील मोदी के संपत्ति की जांच होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि नीतीश कुमार को इसकी जांच करानी चाहिए. सीएम कहते हैं कि भ्रष्टाचार को लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति है, अगर ऐसा है तो उन्हें जांच करानी चाहिए. कल भी राबड़ी देवी ने सुशील मोदी के पास अवैध संपत्ति होने का आरोप लगाया था.
राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी कभी मंत्री बनते हैं तो कभी उपमुख्यमंत्री बनते हैं. उनकी संपत्ति 15 सालों में बढ़कर चौगुनी हो गई है. राबड़ी ने सवालिया लहजे में कहा कि जब सुशील मोदी कहते हैं कि उनके पास अवैध संपत्ति नहीं है तो वे जांच के नाम से डरकर क्यों भाग रहे हैं. हमलोगों के खिलाफ भी जांच हो रहे हैं लेकिन हम भाग नहीं रहे हैं.
आरजेडी नेता ने दावा किया कि लोदीपुर में सुशील मोदी के बेटे के नाम पर संपत्ति है. चर्च की जमीन पर बड़ा मॉल बन रहा है. वहां उनके बेटे के नाम का बोर्ड लगा हुआ है. सुशील मोदी कभी कहते हैं कि महावीर मोदी उनके भाई नहीं हैं. रेखा मोदी उनकी बहन नहीं हैं. वो मेरा बेटा नहीं है, जो खून को नहीं पहचानता वो किसको पहचानेगा.
उधर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने मांग कर दी कि नीतीश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के संपत्ति की जांच होनी चाहिए. उन्होंन कहा कि आखिर इनकी संपत्ति की बढ़ोतरी हुई है तो इसकी कोई तो वजह होगी. इसकी लोकायुक्त से जांच होनी चाहिए या सीबीआई से जांच हो. हमारे पास जानकारी है और जब जांच कमिटी बैठेगी तो हम वहां तथ्य रखेंगे.