एक्सप्लोरर
Advertisement
आजम खान के बयान पर राबड़ी देवी बोलीं- किसी भी नेता को महिला पर टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
आजम खान के बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है. ये मांग की जा रही है कि अपने बयान के लिए वे माफी मांगे. आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि देश में कोई भी नेता हो, उन्हें महिला पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
नई दिल्ली: गुरुवार को सपा नेता आजम खान ने लोकसभा में चर्चा के दौरान पीठासीन स्पीकर रमा देवी को लेकर विवादित बयान दे दिया. आजम खान के इस बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है. ये मांग की जा रही है कि वे अपने इस बयान के लिए माफी मांगे. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी आजम खान के बयान को गलत बताया है. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देशभर में कोई भी नेता हो उन्हें महिला पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बता दें कि रमा देवी बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद हैं.
उधर आज आजम खान के बयान को लेकर सर्वदलीय बैठक की गई. इस बैठक में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे. इस बैठक में फैसला लिया गया कि स्पीकर आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ''लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समाजवादी पार्टी आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. अगर आजम खान माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'' उन्हें बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया जा सकता है.
आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया. महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.
यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion