नई दिल्ली: गुरुवार को सपा नेता आजम खान ने लोकसभा में चर्चा के दौरान पीठासीन स्पीकर रमा देवी को लेकर विवादित बयान दे दिया. आजम खान के इस बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है. ये मांग की जा रही है कि वे अपने इस बयान के लिए माफी मांगे. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी आजम खान के बयान को गलत बताया है. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देशभर में कोई भी नेता हो उन्हें महिला पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बता दें कि रमा देवी बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद हैं.

उधर आज आजम खान के बयान को लेकर सर्वदलीय बैठक की गई. इस बैठक में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे. इस बैठक में फैसला लिया गया कि स्पीकर आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ''लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समाजवादी पार्टी आजम खान से माफी मांगने के लिए कहेंगे. अगर आजम खान माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'' उन्हें बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया जा सकता है.


आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया. महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.


यह भी देखें