रायबरेली: रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में उनकी और काफिले में शामिल गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में अदिति सिंह भी घायल हुई हैं. अदिति सिंह ने बीजेपी नेता व 2019 लोकसभा रायबरेली के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर हमले कराने का आरोप लगाया है. यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा के पास की है.

दरअसल, अदिति सिंह रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग में अपने समर्थकों के साथ जा रही थीं. अवधेश सिंह, सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई हैं और उनके ऊपर हमला करवाने का आरोप है.

अदिति सिंह ने एक बयान में कहा कि दिनेश सिंह ने अपने स्कूल के सामने मुझपर घेराबंदी करके हमला कराया. उनके पास हथियार थे, पत्थर थे, आयरन रॉड थे उससे मुझपर हमला हुआ. माता रानी की कृपा से मैं बच गयी. मेरे ड्राइवर ने व अन्य ने बयान दिया है. सबसे बड़ी बात की एक सिटिंग एमएलए पर हमला हुआ और पुलिस प्रशासन चुप है.

मामला बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस विधायक अदिति का है लिहाजा इस मामले में लखनऊ में बैठे अफसर भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. यह अलग बात है कि अफसर रायबरेली पुलिस से पल-पल की जानकारी लेने में जुट गए हैं लेकिन कैमरे पर कोई कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा.

हमले की सूचना पर विधायक के समर्थक इकट्ठा होने लगे और कुछ समय बाद डिग्री कॉलेज चौराहे पहुंची और धरने पर बैठ गयीं. फिर ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय, पूर्व विधायक राम लाल अकेला, कांग्रेस एम एल सी दीपक सिंह सहित अन्य लोग भी पहुंच गए.

कुछ देर बाद डिग्री कालेज चौराहे से उठकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उसी के सामने फिर धरने पर बैठ गए और उनके समर्थक लगातार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे.

यूपी: PM मोदी का काशी के नाम संदेश, रिकार्ड मतदान करके बीजेपी को जिताएं


यूपी: योगी बोले, 'सपा, बसपा, कांग्रेस की सहानुभूति आतंकवादियों के साथ'


हापुड़ गैंगरेप मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र, मांगी विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट


यूपी: महामिलावटी लोगों के पास नामी और बेनामी संपत्तियों का अंबार- पीएम मोदी