कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में शामिल नहीं हुईं रायबरेली विधायक अदिति सिंह
रायबरेली की कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने पार्टी की दिल्ली में हुई भारत बचाओ रैली से दूरी बनाए रखी. वो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण करती दिखीं.
लखनऊ: रायबरेली की कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह ने पार्टी की दिल्ली में हुई भारत बचाओ रैली से दूरी बनाए रखी. वो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण करती दिखीं और उन्होंने स्थानीय नगरपालिका ऑफिस में मीडिया के साथ बातचीत में भी हिस्सा लिया.
पिछले काफी वक्त से पार्टी में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. धारा 370 को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था उसके बाद से ही ये माना जा रहा था कि वो बीजेपी का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जरूर जारी किया था.
माना जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले वो कोई फैसला ले सकती हैं. उन्होंने कहा,"मेरी शादी को करीब एक महीना ही हुआ है. मैं अभी रायबरेली लौटी हूं और यहां मुझे कुछ पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है."
अदिति ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा ले रही थीं. उन्होंने कहा,"मैंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जैसा कहा जा रहा है, ये एक अनौपचारिक बातचीत थी."
अक्तूबर में यूपी की बीजेपी सरकार ने महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर एक आयोजन किया था. कांग्रेस ने इस आयोजन में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अदिति इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.