रायबरेली: अमित शाह की रैली में पोस्टर से गायब दिखा पीएम मोदी का नाम और चेहरा
परिवर्तन संकल्प रैली के इस मंच पर मुख्य अतिथि अमित शाह, यूपी के सीएम योगी, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और रैली संयोजक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीरें तो थी. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब रही.
नई दिल्ली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. लेकिन इस सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात रही कि पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उनके नाम मंच से गायब रहा. परिवर्तन संकल्प रैली के इस मंच पर मुख्य अतिथि अमित शाह, यूपी के सीएम योगी, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और रैली संयोजक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीरें तो थी. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब रही.
उससे ज्यादा चौकाने वाली बात ये रही कि पीएम मोदी का कहीं नाम भी दर्ज नहीं था. रैली में दूर दराज के गाँवों से आए लोगों में इस बात की चर्चा पूरी रैली के दौरान होती रही, यहां तक की योगी की तारीफ के गाने भी वहां बजाए गए जो नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर बजाए गए थे.
धुंआ उठने से अफरा तफरी का माहौल, रुका रहा 12 मिनट तक भाषण रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अमित शाह और योगी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बोल ही रहे थे की मीडिया गैलरी के पास तेजी से धुंआ उठने लगा. मीडिया गैलरी के पास बैठी रैली में आई जनता में अफरा तफरी मच गई. फिर लोग बैरिकेडिंग फांद कर मीडिया गैलरी में आ गए. कुछ देर पता चला कि स्पीकर्स के तारों में शार्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ था. आग लगने की वजह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पांडेय को 12 मिनट तक भाषण रोकना पड़ा, उसके बाद आगे के स्पीकर्स का कनेक्शन हटाया गया तब जाकर दोबारा उनका बोलना शुरू हुआ.
धुंआ उठने पर योगी ने चुटकी ली तो अमित शाह ने बताया शुभ धुंआ उठने से बीजेपी नेताओं की माथे पर पसीना तो आ गया, लेकिन जल्द ही प्रशासन ने मौके पर हालात को काबू कर लिया. जब दोबारा नेताओं का बोलना शुरू हुआ तो बड़े नेताओं की टेंशन कम हुई. फिर बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर चुटकी ली और कहा, जब धुंआ उठना शुरू हुआ तो मुझे लगा कांग्रेसी बाज नहीं आएंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "जब कुछ अच्छा होना होता है तो इस तरह के व्यवधान आते हैं, यहाँ व्यवधान आया यानी रायबरेली में कुछ अच्छा होने जा रहा है."