रायबरेली: रायबरेली के हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस 14003 आज पटरी से उतर गई. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन यूपी एटीएस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. दूसरी ओर राहत-बचाव का काम जारी है. हादसे वाली जगह पर ट्रेन के अंदर सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है. अब कोई यात्री अंदर नहीं फंसा है. पूरे रेलवे ट्रैक को साफ करने में 8 घंटे तक का वक्त लग सकता है.


हादसे के वक्त जो शख्स ट्रेन में था उसने इस मंजर के बारे में एबीपी न्यूज़ को बताया.



हादसे के एक चश्मदीद से भी एबीपी न्यूज़ ने बात की. उसने बताया कि वो पास में अपने साथियों के साथ था तभी ये हादसा हुआ.



यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि घायलों को हरचंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी आतंकी साजिश के पहलू की जांच के लिये एटीएस की टीम भी मौके पर भेजी गयी है.

एनिमेशन के जरिए समझिए कि आखिर कैसे ये हादसा हुआ