इलाहाबाद: राफेल विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज चूड़ियों के साथ बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता के घर पर अनूठे अंदाज़ में प्रदर्शन किया. सांसद के सामने न आने पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूड़ियों के ढेर को उनके दरवाजे पर ही पटककर उसे तोड़ दिया.
प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर पीएम मोदी, उनकी सरकार और बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सांसद के बेटे और उनके सुरक्षा गार्ड्स के साथ प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प भी हुई. बाद में बीजेपी सांसद के स्टाफ ने पुलिस बुलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने कैम्पस से बाहर निकलवाया.
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का बयान आने के बाद पीएम मोदी को नैतिकता के नाते इस्तीफ़ा दे देना चाहिए या फिर छप्पन इंच का सीना होने के दावे को वापस लेते हुए अब हाथों में चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. अगर पीएम मोदी ने देश से माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया तो वह लोग सरकार के खिलाफ इसी तरह का आंदोलन चलाते रहेंगे.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद श्यामाचरण के बेटे ने जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चूड़ियां लेने से इंकार किया तो उन लोगों ने चूड़ियों के गुच्छे को वहीं दरवाजे पर तोड़कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक गहमा गहमी के हालात रहे.