प्रतापगढ़: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत में बुर्के को बैन करने की सरकार से मांग की है. रघुराज सिंह ने कहा कि लक्ष्मण जी ने जब सूर्पणखा के कान और नाक काटे तो उन्होंने बुर्का पहना. जिससे उनका चेहरा ढका रहे.


उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं, क्योंकि वह दैत्यों के वंशज हैं. दैत्यों के वंशज ही बुर्का पहन सकते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के पीएम मोदी को डंडे से मारने वाले बयान पर कहा कि जो मोदी को डंडे से मारेगा, हम उन्हें जूते से मारेंगे. रघुराज सिंह एक सामाजिक प्रोग्राम में आए थे. वहां उन्होंने जनता के बीच भाषण देते हुए यह बात कही.


उन्होंने लोगों से देश हित में योगी और मोदी के हाथ मजबूत करने की भी अपील की. रघुराज सिंह ने कहा कि अरब देश से बुर्के का सिस्टम निकला है. बुर्के पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है. रघुराज सिंह के बयान के बाद अब एक और विवाद का जन्म हो गया है. वहीं मुस्लिम पक्ष उनके इस बयान का विरोध कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


शाहीन बाग में प्रदर्शन का मामला आज फिर सुप्रीम कोर्ट में, चुनाव के चलते शुक्रवार को नहीं हुई थी सुनवाई


दिल्ली: शालीमार बाग में कारोबारी ने दो बच्चों की हत्या के बाद मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या की