नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर कांग्रेस ने आज प्रदेश की चुनाव समिति का गठन किया जिसमें कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह सहित राज्य के कई प्रमुख नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति को स्वीकृति प्रदान की.
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव समिति में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधो, राजमणि पटेल, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, इंद्रजीत पटेल, सत्यव्रत चतुर्वेदी, आरिफ अकील, गोविंद सिंह, सुंदर लाल तिवारी, मीनाक्षी नटराजन, सज्जन सिंह वर्मा, उमंग सेंगर, महेंद्र जोशी, गोविंद सिंह राजपूत के अलावा वरिष्ठ नेता राम निवास रावत, बाला बच्चन, सुरेंद्र चौधरी और जीतू पटवारी आदि शामिल हैं.
मध्य प्रदेश चुनाव: वीवीपीएटी मशीनों की औचक जांच के लिए SC पहुंची कांग्रेस, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
ये सभी कार्यकारी अध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने राज्य इकाई के सभी मुख्य आमुख संगठनों और विभागों के अध्यक्षों को भी इसमें जगह दी है. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू कर देगी.
ये कमेटी विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों के पैनल बनाने और उनको टिकट बांटने का काम करेगी. कमेटी ही चुनाव से जुड़े सारे बड़े फैसले लेगी.