नई दिल्ली: इस बार आनंद कुमार के सुपर 30 के 30 में से 26 छात्रों ने आईआईटी का एंट्रेंस क्रैक किया है. इस सफलता पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुपर 30 के बच्चों की इस सफलता पर आनंद कुमार को बधाई दी है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार आनंद कुमार के तैयार किए हुए 26 बच्चों ने आईआईटी एंट्रेंस पास किया है. मैं असली भारतीय हीरो और उनके छात्रों को सलाम और शुभकामनाएं देता हूं.


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आनंद कुमार के तैयार किए हुए सुपर 30 के 26 वंचित बच्चों ने आईआईटी एंट्रेंस पास किया है. मैं इस सच्चे भारतीय हीरो और उनके छात्रों को उनके  अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए सलाम और शुभकामनाएं देता हूं.''





वहीं अपने छात्रों की सफलता पर आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारे चार बच्चो का रिजल्ट नहीं हुआ इससे थोड़ा दुखी हूं और अभी से अगले साल में के लिए 90 बच्चों के लिए वृहद योजना लेकर आए हैं.


सुपर 30 के संस्थापक ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से ऐसे बच्चों की खोज करेंगे जिनके अंदर प्रतिभा है लेकिन उन्हें पढ़ाई करने का साधन नहीं मिल पाता. आनंद ने कहा कि वैसे बच्चों के लिए हम आगे काम करेंगे और बच्चों की संख्या 30 से बढ़ाकर 90 करेंगे.