जमानत मिलने के बाद पटना के रेस्टोरेंट में राहुल गांधी ने खाया डोसा, लोगों से मिले, फोटो भी खिंचवाई
राहुल गांधी शनिवार को पटना की एक अदालत में पेश होने पहुंचे. इस दौरान उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. वहीं, राहुल गांधी को जब लौटते वक्त भूख लगी तो वह पटना के रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे.
पटना:राहुल गांधी शनिवार को पटना की एक अदालत में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. इसके बाद जब शाम में राहुल गांधी वापस दिल्ली लौटने के लिए एयरपोर्ट जाने लगे तो उन्हें भूख लग गई. इसके बाद वह पटना के एक रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे. इस दौरान रेस्टोरेंट में पहले से खाना खा रहे लोगों को अपने बीच राहुल गांधी को अचानक देखकर आश्चर्य हुआ.
पटना में ऐक छोटे से रेस्टोरंट में राहुलजी ने खाना खाया । pic.twitter.com/XHm94gQQZt
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) July 6, 2019
दरअसल, एयरपोर्ट जाते वक्त बीच रास्ते में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भूख लग रही है और वह एक प्लेट डोसा खाना चाहते हैं. इसके बाद राहुल गांधी मौर्य लोक बाजार परिसर के नजदीक पहुंचे और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर एक रेस्टोरेंट में खाने गए. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने डोसा के साथ कॉफी ऑर्डर की और हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले इत्मिनान से खाने का लुत्फ उठाया. कई लोगों ने इस दौरान गांधी की खाना खाते हुए तस्वीरें ली.
Some glimpses of @RahulGandhi ji during lunch where he had a small chit chat with young fans . pic.twitter.com/R8Bc8xtUJ9
— NSUI (@nsui) July 6, 2019
राहुल गांधी के साथ इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश पार्टी प्रमुख मदन मोहन झा और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता थे. राहुल गांधी रेस्टोरेंट में जब खाना खा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने कई लोगों से बात भी की.
क्या है मामला सुशील मोदी ने ये मामला राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था. इस रैली मे राहुल गांधी पर आरोप था कि उन्होंने कहा कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं. गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था.विश्व कप: अंक तालिका में टॉप पर भारत, मंगलवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगी टक्कर
चुनाव में BJP सांसद सनी देओल ने तय सीमा से अधिक खर्च किए, अब बढ़ सकती हैं मुश्किलेंहरियाणा में अपराधी बेखौफ, अस्पताल संचालक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या