अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों राफेल सौदे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हैं. राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं और अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इस दौरान भी उन्होंने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लिया और एक बार फिर दोहराया कि नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं.


राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. राहुल उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं और कांग्रेस की नीतियां जनता तक पहुंचाने के लिए कह रहे हैं.


कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राफेल सौदे का मुद्दा बड़े जोर शोर से उठाया. उन्होंने कहा," ये जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया था, इसी ने अनिल अंबानी को 30 हज़ार करोड़ रुपया पकड़ा दिया. अभी तो शुरुआत हुई है, अभी देखना मज़ा आएगा. आने वाले 2-3 महीने में ऐसा मज़ा दिखाएंगे हम आपको."


राहुल गांधी यहीं नहीं रुके बल्कि अपने तेवर को और तल्ख करते हुए कहा,"नरेंद्र मोदी के जो काम हैं राफेल, विजय माल्या, ललित मोदी, नोटबन्दी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) इन सब कामों में चोरी है... और एक एक करके हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं."


अमेठी में राहुल ने राफेल पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- वो मेरी आखों में नहीं देख सके


इसके अलावा राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं. मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच-दस लोगों को ही दे रही है. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है.


राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि राफेल सौदे में दसॉल्ट कंपनी के ऑफसेट पार्टनर के तौर पर एचएएल से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दे दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है. नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं.'


अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वो जिले में पार्टी की विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.