बिहार: राहुल गांधी बोले- मोदी अमीरों के चौकीदार, 5 साल से देश को दिखा रहे हैं ‘फ्लॉप मन की बात’
राहुल गांधी ने नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को लाइन में खड़ा करवा दिया. मन की बात कार्यक्रम को लेकर राहु ने कहा कि 5 साल से फ्लॉप पिक्चर चलती रही और जनता बेवकूफ बनती रही.
पुर्णिया: बिहार में पुर्णिया की चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खुद के चौकीदार कहने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अमीरों के चौकीदार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि चौकीदार अमीरों के घर होते हैं, बिहार और उत्तर प्रदेश के किसानों को तो अपने खेतों की चौकीदारी खुद करनी पड़ती है.
मोदी के लिए देश के आम लोग 'मित्र' हैं, जबकि अमीर लोग 'भाई' हैं- राहुल
राहुल गांधी ने यहां रंगभूमि मैदान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज किया. उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये खातों में डालने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया." उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने 'मित्रो' के जेब से पैसा निकालकर 'भाई' को दे दिया. उनके लिए देश के आम लोग 'मित्र' हैं, जबकि अमीर लोग 'भाई' हैं."
राहुल गांधी ने आमसभा में आए लोगों से पूछा कि अब तक कितने लोगों को रोजगार मिला है. राहुल गांधी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा, "आपके पॉकेट से पैसा निकालकर अमीरों को दे दिया जा रहा है. हर दिन चोरी हो रही है, कब तक इस तरह अपनी कमाई लुटते हुए बिहार के लोग देखते रहेंगे?"
राहुल ने किसानों से किया कर्ज माफी का वादा
राहुल गांधी ने नोटबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को लाइन में खड़ा करवा दिया. उन्होंने मंच से ही आलू की कीमत पूछा और कहा, "अगर दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनती है तो आज सिनेमा हॉल में जो पॉपकॉर्न बेचे जाते हैं, उसकी जगह पूर्णिया के मखाना मिलने लगेंगे." उन्होंने किसानों से कर्ज माफी का भी वादा किया.
उन्होंने कहा, "अगर मेरी सरकार बनी तो कम आय वालों के खाते में सीधे पैसा जाएगा. मैं ऐसा नहीं कि 56 इंच का सीना बताने वालों की तरह वादा करूं और फिर भूल जाऊं. पांच साल से फ्लॉप पिक्चर चलती रही और जनता बेवकूफ बनती रही."
यह भी पढ़ें-
सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष बने पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
वीडियो देखें-