हाथरस: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन का नारा दिया, लेकिन अच्छे दिन केवल देश के उद्योगपतियों के आये हैं, जबकि किसानों के बुरे दिन आ गये हैं.
राहुल गांधी ने आज यहां बागला कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसान इन दिनों आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एसपी गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना रही है और प्रदेश में इस गठबंधन की आंधी सी चल पड़ी है.
राहुल ने कहा कि हाथरस किसानों का जिला रहा है, जोकि आलू उगाने के लिए प्रसिद्ध है और यहां का किसान प्रधानमंत्री की नेाटबंदी के फैसले से दुखी है. उन्होंने हाथरस में जन्मे पद्मश्री काका हाथरसी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये.
यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की आंधी: राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेरठ के नौचंदी मैदान में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जैसे ही एसपी-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, प्रदेश में आंधी आ गई. हवा तेजी से चलने लगी. इससे पता चलता है कि यूपी में गठबंधन की आंधी चल रही है. उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले अखिलेश और मैंने एक गठबंधन खड़ा किया. जैसे ही हमने हाथ मिलाया. एक सेकेंड के बाद आंधी आ गई. यह आंधी प्रधानमंत्री मोदी को, बीजेपी को, मायावती को हराने का काम करेगी."
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "मेरठ क्रांतिकारियों का शहर है. शहर ने अंग्रेजों को सबक सिखाया था. आपने कंपनी राज को हराया था. आज भी मोदी नए तरीके का कंपनी राज ला रहे हैं. यूपी के किसानों को पैसा नहीं मिला. कर्जा माफ नहीं किया. जो यहां बैट बनाते हैं, उनके साथ न्याय नहीं हुआ."
राहुल ने कहा, "केंद्र सरकार ने जब आपको लाइन में खड़ा किया, उसमें कोई अमीर व्यक्ति नहीं था. कोई सूट-बूट वाला नहीं था. 50 परिवारों को हिंदुस्तान का 60 प्रतिशत धन दिलवा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन किसी को नहीं दिया. प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन नहीं दिए. जब हमारी सरकार आएगी तब हम लाखों युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए कम दरों पर कर्ज देंगे."
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि अब साइकिल के हैंडल पर हाथ का साथ है तो ऐसे में साइकिल पहले के मुकाबले और तेजी से आगे बढ़ेगी. नोटबंदी पर अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने लोगों को लाइन में लगा दिया. लोगों को परेशानी में डाल दिया. अब तो सभी पुराने नोट बैंक में जमा हो गए हैं. अब तो बीजेपी वाले कम से कम 15 लाख नहीं तो 15 हजार रुपये ही खाते में डलवा दे."
अखिलेश ने कहा कि जो लोग आंधी और हवाओं की बात करते हैं, वे लोग जान जाएं कि इस बार आंधी एसपी-कांग्रेस के पक्ष में चल रही है. उन्होंने कहा, "बुनकर भाइयों की मदद समाजवादियों ने की है. बिजली से लेकर कारोबार तक, सभी चीजों की मदद समाजवादियों ने की है."
अखिलेश ने कहा, "समाजवादी पार्टी की एंबुलेंस चल रही है. फोन करने पर तुरंत एंबुलेंस पहुंच जाती है. कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस का 100 नंबर भी शुरू किया है. इससे जो भी तकलीफ में है, एक फोन पर पुलिस और एंबुलेंस की सेवा ले सकता है."
स्मार्ट सिटी पर उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने ही मेरठ का नाम स्मार्ट सिटी के लिए आगे बढ़ाया. लखनऊ के अलावा मेरठ में मेट्रो चलाई जाएगी." अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "मेरठ में पीएम स्कैम से बचाने के लिए कह गए थे. उन्होंने इसमें एस से एसपी, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती का नाम लिया था. मैंने कहा कि पीएम मोदी ने बुआ का नाम क्यों जोड़ लिया. क्या वे रक्षाबंधन को भूल गए. बीजेपी ने तीन बार बीएसपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है."