लखनऊ: अमेठी में राहुल गांधी इस बार बदले बदले से नजर आयेंगे. कैलाश मानसरोवर यात्रा के बाद वे पहली बार यहां पहुँच रहे हैं. दो दिनों के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष 24 और 25 सितंबर को ग्राम प्रधानों और पार्टी के सोशल मीडिया वोलिंटियर से मुलाक़ात करेंगे.
अमेठी आने पर राहुल का स्वागत हर हर महादेव और बम बम भोले के नारे के साथ होगा. इसके लिए शिव मंदिर के पुजारियों की एक टोली तैयार की गई है. पुजारी मिल कर राहुल गांधी का तिलक करेंगे. शहर के कई इलाक़ों में ‘शिव भक्त’ राहुल गांधी के होर्डिंग और बैनर लग गए हैं.
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद अमेठी में कई जगहों पर उनका नागरिक अभिनंदन करने की तैयारी है.
कांग्रेस अध्यक्ष काफ़ी दिनों बाद अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. जुलाई महीने के बाद वे यहाँ पहुँच रहे हैं. पार्टी का बॉस बनने के बाद से उनका अमेठी आना कम हो गया है. गुजरात चुनाव से ही वे अपनी नई छवि गढ़ने में लगे हैं.
योगी के मंत्री का बेतुका बयान, देश के स्वाभिमान के लिए खुशी से झेलनी चाहिए महंगाई
अब इलाज के लिए किसी को घर, खेत और जेवर नहीं बेचने पड़ेंगे: योगी आदित्यनाथ
पिछले लोकसभा चुनाव में हार की जांच करने वाली एंटोनी कमेटी की बात की राहुल ने गाँठ बाँध ली है. अब वे मंदिर और मठ जाने का कोई मौक़ा नहीं चूकते. हिंदुत्व की लाइन पकड़ने के चक्कर में वे कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा कर आए.
अब अमेठी में भी राहुल की इसी छवि के चमकाने, बताने और समझाने पर काम चल रहा है. शुरूआत उनके दो दिनों के दौरे से हो रही है. दौरे के पहले दिन 24 सितंबर को राहुल गांधी कांग्रेस के सोशल मीडिया वोलिंटियर के साथ बैठक करेंगे.
ये मीटिंग देर शाम गेस्ट हाउस में रखी गई है. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में बीजेपी पर हमला करने की रणनीति पर चर्चा होगी. अमेठी के लिए गांधी परिवार ने अब तक क्या किया और मोदी सरकार ने कैसे अमेठी के लोगों को छला है. सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर कैसे आगे बढ़े. वॉलिटिंयरों को राहुल गांधी बतायेंगे और समझायेंगे.
यूपी: जानवर को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस ट्रक में घुसी, चालक समेत 4 की मौत
यूपी के गोरखपुर में पोल से टकरा कर जीप पलटी, तीन लोगों की मौत, 5 हुए घायल
स्मृति ईरानी अगर अमेठी का दौरा करती हैं तो सोशल मीडिया में कांग्रेस के कार्यकर्ता कैसे कांउटर करें, इस पर भी चर्चा होगी. अमेठी के दो दिनों के दौरे पर राहुल गांधी के कई कार्यक्रम हैं. वे कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात करेंगे.
वहां के ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग का भी राहुल गांधी का कार्यक्रम है. राहुल ने कुछ गाँवों में जाकर लोगों से हाल चाल पूछने का भी मन बना रखा है. अमेठी दौरे में राहुल गांधी आम तौर पर मुंशीगंज गेस्ट हाउस में ठहरते हैं लेकिन इस बार उन्होंने मुसाफिरखाना के फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रहने का फ़ैसला किया है.
राहुल गांधी इस बार शिव भक्त बन कर आएंगे अमेठी, कार्यकर्ताओं को बताएंगे बीजेपी को हराने का नुस्खा
पंकज झा
Updated at:
24 Sep 2018 09:21 AM (IST)
अमेठी में राहुल गांधी इस बार बदले बदले से नजर आयेंगे. कैलाश मानसरोवर यात्रा के बाद वे पहली बार यहां पहुँच रहे हैं. दो दिनों के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष 24 और 25 सितंबर को ग्राम प्रधानों और पार्टी के सोशल मीडिया वोलिंटियर से मुलाक़ात करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -