इलाहाबाद: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जहां संघ और बीजेपी जहां सॉफ्ट रवैया अपनाकर अपनी कट्टर इमेज से बाहर निकलना चाहती है तो वहीं कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को कभी जनेऊधारी ब्राह्मण तो कभी शिवभक्त के रूप में पेश कर रही है.

नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को फिर से शिव भक्त के रूप में पेश किया. इस पोस्टर में राहुल गांधी शिवलिंग की पूजा करते नजर आ रहे हैं तो साथ ही भगवान भोलेनाथ की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई गई है.

चुनावी मौसम में खुद को शिव भक्त की तरह पेश कर रहे हैं राहुल गांधी

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हर - हर मोदी नारे के जवाब में इस पोस्टर में "शिव भक्त राहुल गांधी संग देश बोले, बम-बम भोले" लिखा गया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है और इसे लेकर तरह - तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.

राहुल गांधी को शिव भक्त के रूप में पेश करने वाला यह पोस्टर यूपी कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी और इलाहाबाद कांग्रेस के महामंत्री हसीब अहमद ने जारी किया है. इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर सियासत करते हैं.

क्या राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के अनुभव पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए?



उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग मंदिर समेत तमाम मुद्दों पर लोगों की भावनाएं भड़काते हैं और उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं, जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.

पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की हर सभाओं में अब बम - बम भोले और बोल बम का नारा लगाएंगे और इस नारे के साथ ही बीजेपी के धार्मिक एजेंडे की पोल खोलेंगे.