नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर दो आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया और पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस विषय को गंभीरता से उठाएं.


गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अपने मौलिक वन अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली, आदिवासी समाज की सुकारो और किस्मतिया को उत्तर प्रदेश में अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने से काफी चिंतित हूँ.'

उन्होंने कहा, 'मैं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ये आग्रह करता हूं कि वो इस विषय को वहां गंभीरता से उठाएं.'

मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, सोनभद्र जिले में वन अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली दो आदिवासी महिलाओं सुकारो गोंड और किस्मतिया गोंड का पिछले दिनों से कुछ पता नहीं है.