नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया है. राहुल गांधी के भाषण को तेजस्वी यादव ने शानदार बताया है. उन्होंने उस जोरदार भाषण के लिए राहुल गांधी को बधाई दी. तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ''उनके झूठ के पुलिंदे को बेनकाब करने वाले भाषण के लिए राहुल गांधी को बधाई.''


इतना ही नहीं आज भाषण के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया. वहीं इसके बाद अपनी सीट पर जाकर राहुल गांधी आंख मारते दिखे. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के इस अंदाज को भी शानदार बताया.





कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोजगार, 15 लाख रुपये के वायदे, नोटबंदी, जीएसटी, राफेल डील, किसानों की बदहाली, लिंचिंग और महिला सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह जुमलों वाली सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हर व्यक्ति के अकाउंट में कालाधन लाकर 15 लाख रुपये दिया जाएगा.


राहुल गांधी ने तल्ख भरे भाषण के बाद पीएम मोदी को लगाया गले, कहा- बीजेपी और RSS ने मुझे हिंदू और शिवजी का मतलब समझाया


'नजर नहीं मिला सकते पीएम' 


राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, ''पूरे देश ने अभी देखा है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है और प्रधानमंत्री (सामने बैठ पीएम की तरफ इशारा करते हुए) मुझसे नज़र नहीं मिला रहे हैं. ये सच्चाई है; ‘चौकीदार नहीं, भागीदार है’ देश को ये बात समझ में आ गयी है.''