राहुल गांधी का अमेठी दौरा 4 जुलाई से, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
अमेठी दौरे में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे और बहादुरपुर में मृत किसान के परिजनों से भी मिलेंगे. इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें बूथवार जिम्मेदारी भी सौंपेंगे.
लखनऊ/अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चार जुलाई से दो दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगे. वह वहां कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे.साथ ही सांसद निधि से निर्मित-निमार्णाधीन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. राहुल के दौरे को लेकर उत्साहित कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं.राहुल के दौरे की हालांकि प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिली है.
सूत्रों के मुताबिक, अपने अमेठी दौरे में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे और बहादुरपुर में मृत किसान के परिजनों से भी मिलेंगे. इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें बूथवार जिम्मेदारी भी सौंपेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने लगाई डीएम की क्लास, कहा- मुझे पता है आप क्या करते हैं
राहुल को 14 जून को ही दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आना था, लेकिन ईद त्योहार और सुरक्षा के मद्देनजर यह दौरा स्थगित कर दिया गया था.
संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला
बता दें कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार मिल रही हार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिंता में डाल दिया है. कांग्रेस को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पुराने संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला किया है.
RSS से मुकाबले की तैयारी
उप्र कांग्रेस इकाई से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सेवा दल का इस्तेमाल न केवल पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा, बल्कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक मजबूत काट के तौर पर भी उभरेगा.
इलाहाबाद के युवक को मिली आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने की धमकी, ATS ने शुरू की जांच
यूपी कांग्रेस इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी. हालांकि इस पदाधिकारी ने अपना नाम जाहिर करने से मना कर दिया, लेकिन सेवा देल के विस्तार को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की.पदाधिकारी का दावा है कि राहुल गांधी मानसून सत्र के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से एक साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं.