रायबरेली: यूपी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के चाहें जितने भी दावे कर ले पर हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामाला रायबरेली का है जहां एम्बुलेंस न मिलने पर परिजनों ने मरीज को इलाज के लिए चारपाई पर लादकर सीएचसी पहुंचाया. मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग लीपापोती करने में लग गया है.


जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर डीह ब्लाक के खेउ गांव के रहने वाले 60 वर्षीय सूरजपाल की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई. घर में उनके हाथ-पांव अकड़ने लगे तो घर वालों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस घंटों तक उनके घर तक नहीं पहुंची. जिसके बाद मजबूर होकर घरवाले बीमार सूरजपाल को चारपाई पर लिटा कर सीएचसी पहुंचे.


सूरजपाल के परिजनों की मानें तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया तो जवाब मिला कि वो मरीज लेकर नसीराबाद जा रहे और वापसी आधे घंटे में संभव होगी. वह घंटों तक एम्बुलेंस का इन्तजार करते रहे लेकिन जब एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो पड़ोसियों की मदद से उन्हें चारपाई पर लिटाकर सीएचसी डीह पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया.


प्रभारी सीएमओ डॉ. एसके चक का कहना है कि 108 एम्बुलेंस के मैनेजर ने बताया कि उस वक्त जिले की कोई भी एम्बुलेंस खाली नहीं थी, जो इस कॉल को अटेंड कर पाती. मरीज के परिजन उसे चारपाई पर लिटाकर सीएचसी ले गए जहां उसका इलाज किया गया.