लखनऊ: यूपी के कई जिलों में ओले गिर रहे हैं और बारिश हो रही है. इस बारिश से गेंहू की फसल को तो फायदा बताया जा रहा है लेकिन ओले से फसल खराब भी हो सकती है. साथ ही यूपी में ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है.


जौनपुर में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बरेली में भी बारिश हुई है. अंबेडकरनगर में सुबह बारिश हुई है. लखनऊ में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. कानपुर में भी तेज बारिश हुई है. आगरा में बारिश और ओले से किसान परेशान हैं.


फिरोजाबाद में भी बारिश हुई है. आजमगढ़ में हल्की बारिश हुई है हालांकि ओले नहीं पड़े हैं. वाराणसी में हल्की बारिश हुई है. मैनपुरी से भी बारिश की खबर है. सुल्तानपुर और अमेठी में भी बारिश हुई है. गोरखपुर में बारिश नहीं हुई लेकिन आंधी चल रही है.


कुशीनगर के आसमान में भी काले बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है. बलिया का भी यही हाल है. बांदा में बारिश हो रही है. इलाहाबाद में भी ओले और बारिश पड़ी है. मौसम में ठंड बढ़ गई है और लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.