नोएडा: दिल्ली-एसनीआर आज सुबह से ही भारी बारिश की चपेट में है. कई इलाकों में जाम लगा है. कई सड़कों पर लोग घंटों से फंसे हैं. हर तरफ पानी भरा हुआ है. गाजियाबाद के वसुंधरा में सड़क धंस गई जिससे पास की एक बिल्डिंग में 60 फ्लैट खाली कराए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में हुई मूसलाधार बारिश ने यहां के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश का सिलसिला अभी भी बदबस्तूर जारी है.
दो पहिया वालों को जहां वाटर लॉगिंग के कारण भारी दिक्कतों का सामना पड़ा. वहीं कार से चलने वालों के लिए भी सड़क पर भरा पानी परेशानी का सबब बन गया है. वाटर लॉगिंग के कारण कई गाड़िया बंद हो गईं. कई लोग अपनी गाड़ियों को धक्के मारते नजर आए. तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में भी पानी भर गया है.
नोएडा के सेक्टर-18 के अंडर पास, सेंटर स्टेज मॉल, सेक्टर-27 में चारो तरफ पानी भरा हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी डीएनडी से दिल्ली जाने वालों को हुई. इस बारिश ने नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खोल के रख दी है. इनका दावा था कि इस बार नालों की सफाई होने के कारण नोएडावासियों को वाटर लॉगिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी.
यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होगी. इससे तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की उम्मीद है.
चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से 27 जुलाई के बाद और तेज बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी व उसम से राहत मिलेगी. गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 27 जुलाई के बाद एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.