लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर से सक्रिय हुए दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण आज कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बरसात का यह सिलसिला कुछ दिन और जारी रह सकता है.


आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. इस दौरान भिनगा और बहराइच में 12-12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. इसके अलावा बहेड़ी और निघासन में 10-10 जबकि बरेली में आठ, कैसरगंज में चार, नवाबगंज, मुहम्मदाबाद, काकरधारीघाट, पलियाकलां, भरथना, बरेली, मुरादाबाद, उरई, पीलीभीत और फरीदपुर में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.


राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज तड़के शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. हालांकि हवा नहीं चलने से दोपहर के वक्त खासी उमस रही. अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 24 अगस्त तक जारी रहने की सम्भावना जताई जा रही है.


इस बीच केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में घाघरा, शारदा और सई समेत विभिन्न नदियां जगह-जगह उफान पर हैं. घाघरा एल्गिनब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या तथा तुर्तीपार (बलिया) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां में लाल निशान के पार बना हुआ है.


खबरों के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर बुलंदशहर, फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर और कानपुर देहात में रामगंगा नदी का जलस्तर शाहजहांपुर में, यमुना का जलस्तर प्रयागघाट में, राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर और बांसी (सिद्धार्थनगर), सई नदी का जलस्तर रायबरेली में, शारदा नदी का जलस्तर शारदानगर में और क्वानो नदी का जलस्तर चंद्रदीपघाट (गोण्डा) में खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.