लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाये हुए हैं जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिन में कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद है.


उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है. पूर्वांचल सहित कई जिलों में बारिश की उम्मीद है.


मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है.


लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री, बनारस का 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बता दें कि मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी कही जाने वाली गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने अब संगम के शहर इलाहाबाद को तेजी से डुबोना शुरू कर दिया है. इलाहाबाद में दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और दोनों नदियां खतरे के निशान से सिर्फ एक मीटर नीचे ही बह रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों नदियां यहां बुधवार की शाम तक खतरे का निशान पार कर जाएंगी.