एक्सप्लोरर
Advertisement
रायपुर AIIMS का नर्सिंग अफसर कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल 37 मामले आए सामने
एम्स के नर्सिंग स्टाफ 14 अप्रैल से आइसोलेशन में थे. 14 अप्रैल से पहले उन्होंने कोरोना वार्ड में ड्यूटी की थी. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला सामने आने के बाद अब 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स के नर्सिंग अफ़सर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस बात की जानकारी खुद एम्स प्रबंधन की तरफ से ट्वीट कर दी गई है. ये छत्तीसगढ़ के लिहाज से सबसे बड़ी खबर है, क्योंकि पहली बार कोई कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी के मुताबिक एम्स के नर्सिंग स्टाफ 14 अप्रैल से आइसोलेशन में थे. 14 अप्रैल से पहले उन्होंने कोरोना वार्ड में ड्यूटी की थी.
एम्स रायपुर ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘एम्स रायपुर के एक नर्सिंग अधिकारी में कोविड- 19 की पुष्टि हुई है. यह बहादुर कोरोना योद्धा कोविड-19 वार्ड में तैनात था. वह 10 दिनों की ड्यूटी के बाद 14 अप्रैल से क्वारंटाइन में था. हम उसकी देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला सामने आने के बाद अब 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 30 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की देखभाल के जिम्मा उसके पास था. लेकिन 14 अप्रैल के बाद उसे एकांत में रखा गया था. 14 अप्रैल के पहले उसने 10 दिन ड्यूटी थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब नर्सिंग अधिकारी में कोरोना वायरस का लक्षण दिखा तब उसके नमूने को जांच के लिए भेजा गया. बाद में उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई.
प्रदेश में अब कुल 37 मरीज हो गए हैं, जिनमे से 7 का इलाज चल रहा है जबकि 30 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion