उन्होंने कहा, समाज के सभी धड़े बीजेपी द्वारा ठगा महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस की जीत यह भी दिखाती है कि लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है. राजस्थान में जोरदार प्रचार करने वाले बब्बर ने कहा, "एक जैसी सोच रखने वाली पार्टियों को उत्तर प्रदेश में साथ आना चाहिए, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय कांग्रेस नेतृत्व करेगी."
कांग्रेस को बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर मिली जीत: सोनिया
कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति’ पर जीत मिली है. सोनिया की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब कांग्रेस इन तीनों हिंदी भाषी प्रदेशों में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में सफल रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति पर जीत’ मिली है. कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में 114, राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में 99 और छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें मिली हैं.